desHeader
राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण

कार्य प्रणाली

भारत सरकार, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जनहित में नीति निर्माण हेतु प्रति वर्ष विभिन्न विषय पर सामाजिक आर्थिक आंकडों के संग्रहण हेतु निर्धारित अनुसूचियॉं में प्राथमिक आंकड़े एकत्रित करने हेतु ग्रामीण एवं नगरीय न्यादर्श आबंटित किये जाते है ।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय से आबंटित ग्रामीण एवं नगरीय न्यादर्शो खण्डों में विभागीय प्रशिक्षित क्षेत्रीय अन्वेषकों द्वारा घर घर जाकर विभिन्न सामाजिक आर्थिक विषय पर निर्धारित अनुसूचियों में प्राथमिक आंकडों का संग्रहण किया जाता है ।राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त सॉफ्टवेयर में संग्रहित आंकडों की परिनिरीक्षा कर डाटा प्रविष्टि एवं वेलिडेशन कार्य किया जाता है । डाटा टेबुलेशन सॉफ्टवेयर में डाटा प्रोसेसिंग कर विभिन्न डाटा टेबल व रिपोर्ट तैयार कर प्रकाशन किया जाता है ।

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के दौर अनुसार विषय
दौर विषय अवधि
66 पारिवारिक उपभोक्ता व्यय एवं रोजगार और बेरोजगारी जुलाई 2009 से जून 2010
67 अनिगमित गैर कृषि उद्यम (र्निमाण को छोडकर) जुलाई 2010 से जून 2011
68 परिवारिक उपभोक्ता व्यय अनुसूची-1, उपभोक्ता व्यय अनुसूची-2, एवं रोजगार और बेरोजगारी    जुलाई 2011 से जून 2012
69 मलिन बस्तियों में पेयजल, स्वच्छता, स्वच्छता और आवास की स्थिति का विवरण एवं रोजगार और बेरोजगारी जुलाई 2012 से दिसम्बर 2012
70 भूमि और पशुधन जोत (एलएचएस). ऋण और निवेश और कृषक परिवारों की स्थिति का आंकलन जनवरी 2013 से दिसम्बर 2013
71 सामाजिक उपभोग स्वास्थ्य एवं शिक्षा जनवरी 2014 से जून 2014
72 घरेलू पर्यटन व्यय, सेवाओं एवं टिकाउ वस्तुओं पर घरेलू व्यय और उपभोक्ता व्यय जुलाई 2014 से जून 2015
73 अनिगमित गैर कृषि उद्यम (निर्माण को छोडकर) एवं रोजगार और बेरोजगारी जुलाई 2015 से जून 2016
74 सेवा क्षेत्र उद्यम जुलाई 2016 से जून 2017
75 पारिवारिक उपभोक्ता व्यय, सामाजिक उपभोग स्वास्थ्य एवं शिक्षा जुलाई 2017 से जून 2018
76 पेयजल, स्वच्छता, स्वच्छता एवं अवासीय स्थिति तथा दिव्यांग्य व्यक्तियों का सर्वेक्षण जुलाई 2018 से दिसम्बर 2018
77 परिवारों की भूमि, पशुधन जोत और कृषि परिवारों की स्थिति का आंकलन एवं ऋण और निवेश जनवरी 2019 से दिसम्बर 2019
78 घरेलू पर्यटन व्यय और एकाधिक संकेतक सर्वेक्षण जनवरी 2020 से दिसम्बर 2020
79 व्यापक वार्षिक माड्यूलर सर्वेक्षण (CAMS) और आयुष (AYUSH) जुलाई 2022 से जून 2023

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 76वें दौर में पेयजल, स्वच्छता, स्वच्छता एवं अवासीय स्थिति तथा दिव्यांग्य व्यक्तियों का सर्वेक्षण विषय पर सर्वेक्षण कार्य 1 जुलाई, 2018 से 6 माह की अवधि में किया गया किया गया था । संबंधित विषय पर निर्धारित अनुसूचियों में एकत्र आंकडों के डाटा प्रोसेसिंग, वेलिडेशन, टेबुलेशन करने के उपरान्त रिपोर्ट तैयार किया गया है । इस प्रकार 76वां दौर समस्त कार्य पूर्ण, रिपोर्ट तैयार कर प्रकाशित व वेबसाइट पर अपलोड किया गया है । छत्तीसगढ राज्य हेतु यह एक अत्यन्त महत्वपूर्ण उपलब्धि है ।

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संभाग वर्तमान में प्रगति निम्नानुसार है –
1 77वां दौर समस्त फील्ड सर्वेक्षण कार्य एवं डाटा एन्ट्री कार्य पूर्ण, डाटा टेबुलेशन एवं रिपोर्ट लिखने का कार्य प्रगति पर है।
2 78वां दौर समस्त फील्ड सर्वेक्षण कार्य एवं डाटा एन्ट्री कार्य पूर्ण हो गया है । राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय से डाटा टेबुलेशन साफ्टवेयर में डाटा प्रोसेस कर टेबुलेशन में प्राप्त त्रुटी का सुधार कार्य प्रगति पर है ।
3 79वां दौर कुल आबंटित 640 प्रतिदर्श का समस्त फील्ड सर्वेक्षण कार्य पूर्ण हो गया है एवं डाटा एन्ट्री कार्य प्रगति पर है ।

राष्ट्रीय प्रतिदर्ष सर्वेंक्षण के 79वें दौर में जुलाई, 2022 से जून, 2023 तक व्यापक वार्षिक माड्यूलर सर्वेक्षण (CAMS) और आयुष (AYUSH) विषय की जानकारी 352 ग्रामीण प्रतिदर्श एवं 288 नगरीय प्रतिदर्श कुल आबंटित 640 प्रतिदर्श का समस्त फील्ड सर्वेक्षण कार्य एवं डाटा एंट्री कार्य पूर्ण कर लिया गया है ।

आगामी 80वें दौर का क्षेत्रीय सर्वेक्षण कार्य भारत सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित समयावधि में आरम्भ किया जावेगा ।