desHeader
सूचना पटल

आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय


1 नवंबर, 2000 को मध्य प्रदेश राज्य से विभाजित होने के पश्चात् छत्तीसगढ राज्य में आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय की स्थापना हुई।
विभागीय संरचना :- राज्य की सामाजिक आर्थिक गतिविधियों मे समन्वय, क्षे्ञीय सर्वेक्षण तथा विविध विषयों पर आंकडा संग्रहण, संकलन एवं विश्लेषण, सारणीयन एवं संकलित आंकडों का प्रस्तुकतीकरण इत्यादि कार्यों को सम्पादित करने हेतु राज्य, जिला एवं जनपद मुख्यालय पर विभिन्न संवर्गों में अधिकारी एवं कर्मचारी पदस्थ हैं ।
अधीनस्थ कार्यालय :- आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय के अधीनस्थ जिला स्तर पर प्रदेश के सभी जिलों में जिला योजना एवं सांख्यिकी स्थापित हैं । संचालनालय में प्रशासनिक एवं तकनीकी कार्यों के निष्पादन हेतु 8 संभाग हैं ।
संचालनालय के दायित्व:-
  • शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के सविन्यास, प्रशासन एवं विकास से सम्बन्धित आधारभूत सांख्यिकी एवं राज्य की वास्तविक सामा‍जार्थिक स्थिति के परीक्षण हेतु आंकडों का संकलन, सर्वेक्षण, विश्लेषण, मूल्यांकन तथा उन्हें प्रकाशित कर सामाजिक स्तिथि एवं वास्तविक चित्रांकन प्रस्तुत करना ।
  • राज्य शासन के विभिन्न विभागों की सांख्यिकी गतिविधियों के मध्य समन्व्य करना ।
  • विविध विकास संकेतकों का संकलन ।
  • शासन, शोधार्थियों, योजनाविदों, एवं अनुसंधानकर्ताओं को आंकडों /सांख्यिकी का प्रदाय ।
  • जन्म-मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969, के अनुसार, संचालक आर्थिक एवं सांख्यिकी को जन्म एवं मृत्यु् रजिस्ट्रेशन के लिए मुख्य रजिस्ट्रार पदांकित किया गया है ।
  • View More...




    नवीन प्रकाशन
    EC
    EPCSGBCG
    EC
    AAR
    CgatGlance
    CRS
    CRS
    CRS

    View More...


    सांख्यिकी संक्षेप
       छत्तीसगढ़ की जनसंख्या 33 जिले (जनगणना-2001,2011 एवं अनुमानित)

    View All...

    पिछला संसोधन
    दिनाँक-01/09/2025

    आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय
    नवा रायपुर, अटल नगर, छत्तीसगढ़ © 2014 सभी सामग्री संचालनालय के स्वामित्व में हैं।

    कुल आगंतुक :
    Counter
    (27 जून 2014 से)