आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय की वेबसाइट में वर्ल्ड वाइड वेब संघ (डब्ल्यू3सी) वेब विषयवस्तु अभिगम्यता मार्गदर्शी सिद्धांत (डब्ल्यूसीएजी) 2.0 स्तर एए का पालन किया जाता है। इससे दृष्टि हीनता से प्रभावित व्यक्ति सहायक प्रौद्योगिकियों जैसे स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल करते हुए वेबसाइट देखने में सक्षम होंगे। वेबसाइट की सूचना अलग अलग स्क्रीन रीडरों जैसे जेएडब्ल्यूएस के साथ देखी जा सकती है।
निम्नलिखित तालिका में विभिन्न स्क्रीन रीडरों के बारे में जानकारी दी गई है :